भगवान श्री कृष्ण के 12 नाम जानिए और साथ-साथ जानिए इन नामों जाप करने से क्या फल मिलती हैं ।
हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण के नाम लेने से कहा जाता है कि सभी पापों का नाश होता है । उसके साथ साथ भगवान के और नामों से भी जाना जाता है जैसे कि इन नामों से भी आप अपने पापों को कम कर सकते हैं ।
भगवान श्री कृष्ण के इन 12 नामों को जाप करने से घर के वातावरण शुद्ध हो जाता है और दिव्या शक्ति आप पर बने रहते हैं ।
इन 12 नामों में रोक सकती है जो कि घर में भूत, प्रेत सभी बुरी आत्मा से ।
आप चाहे प्रत्येक दिन शाम के समय भगवानों के कृष्ण के सम्मुख होकर इस नाम का जाप करके स्मरण करें इससे आपके परिवार के सदस्यों में प्रेम भाव सदैव बने रहेंगे ।
वैसे तो भगवान श्री कृष्ण के 108 नाम भी है पर 108 नाम जाप करने से फल प्राप्त होती है लेकिन आप चाहेंगे तो एक प्रमुख इन 12 नाम से भी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों की कष्ट कभी भी देख नहीं सकते हैं इसलिए अपने प्रभु के प्रति भक्ति और श्रद्धा अवश्य रखें । जो भक्त भगवान श्री कृष्ण की इन 12 नामों से प्रत्येक दिन जप करते हैं उनके लिए कोई भी बाधा या संकट हो बड़ी आसानी से निवारण हो जाता है ।
भगवान कृष्ण कोई और नहीं भगवान विष्णु का ही अवतार है । मानव कल्याण हेतु हमारे इस धरती पर भगवान श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिया था उनकी महिमा बड़ा अजीब है जिन पर कृपा करते हैं सदैव उनकी हर संकट दूर रहते हैं ।
जानिए भगवान श्री कृष्ण के 12 नाम ।
1- गोविन्द 2- गोपाल 3- अजाय 4- जगन्नाथ
5- कृष्णा 6- मधुसूदन 7- कमलनाथ
8- विष्णु 9- सनातनव 10 - वसुदेवात्मज
11- पुण्य 12 - योगी ।
शाशास्त्र के अनुसार यदि परिवार में किसी व्यक्ति के यह नाम रखे जाए तो उनके परिवार में हमेशा खुशहाल जीवन जी सकते हैं । समाज में उनकी भूमिका में कोई नहीं ले सकते हैं ।
भगवान विष्णु के 108 नाम हिंदी में
भगवान शिव के 1008 नाम हिंदी में