लव कुश कांड भाग 3 संपूर्ण रामायण
जिस रामायण कांड सुनने के बाद या देखने के बाद मनुष्य के जीवन उद्धार हो जाते हैैं । आज वही धर्म ग्रंथ के 1 भाग आपके सामने पेश किया हूं हम उम्मीद करते हैं कि आपको यहां जो भी जानकारी दिया गया है आपको पसंद आएंगे
रामायण एक पवित्र पुस्तक है जहां मनुष्य एक बार पढ़ने के बाद बार-बार रामायण पढ़ने के इच्छा करते हैं । यदि लव कुश कांड भाग 3 संपूर्ण रामायण कोई व्यक्ति पड़ लें या फिर सुन लें उनके जीवन धन्य हो जाते हैं ।
लव और कुश जब सीता मैया को पूछा कि ही माता हमारे पिता कौन है उनका परिचय क्या है कृपया करके हमें बताइए । गुरुकुल के जितने भी हमारे जैसे बच्चे हैं सभी का माता-पिता है मगर हमारे माता तो हैं पर पिता कौन है जिसे हम जानना चाहते हैं अगर आप कृपया करके बताएंगे तो हमें खुशी होगी। ऐसे मीठी मीठी बातें सुनकर सीता मैया ने और खुद को रोक नहीं पाया और फिर सारी कहानी लव और कुश को बताने की कृपा किया ।
तो चलिए इस भाग में हमें क्या देखने को मिलेगी इस वीडियो के जरिए देख लेते हैं ।
और देखिए
👇