jagadhatri image >> jagadhatri image and video status
जगाधत्री पूजा बंगाल में आज नहीं प्राचीन काल से चले आ रहे हैं । जिस तरह दुर्गा पूजा मनाते हैं ठीक उसी तरह मा जगाधत्री पूजा भी मनाया जाता है । जगत की जननी है इसलिए जगाधत्री के नाम से माता की पूजा किया जाता है जगत के कल्याण हेतु माता के पूजा करना बहुत ही आवश्यकता है इसलिए बंगाल में हर साल नवंबर में पूजा होता है । प्रिय मित्रों अगर आप कभी बंगाल में जाएंगे तो कम से कम नवंबर महीना में एक बार जगाधत्री पूजा देखकर अवश्य आइए क्योंकि दुर्गा पूजा की तरह ही धूमधाम से जगाधत्री पूजा मनाते हैं ।