हनुमान कि 11मुखी मंदिर कहां स्थित है ? जानें
बजरंगबली हनुमान जी को कौन नहीं जानता हैं। उनके महिमा जिनको पता है हनुमानजी के भक्त बन गया ।
आइए मित्रों जानते हैं बजरंगबली के 11 मुखी मंदिर का रहस्य क्या है ?
बजरंगबली हनुमान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के परम भक्त थे शास्त्र के अनुसार बजरंगबली हनुमान आज भी जिंदा है पर कैसे हैं कहां है अभी तक कोई तय नहीं कर पाया पर भक्तों ने उसकी एहसास जरूर क्या है ।
बजरंगबली की सोच और भावनाएं इतना अच्छी थी कि हर मानव जाति के कल्याण हेतु उसने बड़े बड़े कदम उठाया इस जगत की कल्याण है तो उन्होंने बहुत कष्ट उठाया ।
भगवान श्री राम जब तक हनुमान जी के पास थे तब तक उन्होंने अपने प्रभु की सेवा करने में कोई कमी नहीं किया ।
आज वही हनुमान जी के 11 मुखी रूप भारत के ऐसे जगह में मंदिर है जहां भक्तों की कमी नहीं होती ।
ऐसे में आज हम आपको भगवान बजरंग बली के एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं, जो देश का एक मात्र ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर स्थित है ।
जी हां यह देश का बड़ा ही अद्भुत एकादशमुखी यानि 11 मुखी हनुमान मंदिर है, जो श्रध्दा का प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है।
दरअसल देहरादून शहर से जामुनवाला स्थित उत्तराखंड का एकमात्र 11 मुखी हनुमान मंदिर श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है।
इस मंदिर के पीछे रहस्य ये है कि रावण ने महामृत्युंजय का जाप करते हुए शिव के दस रुद्रों को प्रसन्न किया और दस सिर वाले रावण का वरदान प्राप्त किया।
बजरंगबली हनुमान के पास इतना शक्तियां थी कि अपने भक्तों की मन की भाषा पढ़ लिया करते थे ।
सिर्फ भक्तो ही नहीं है उनके सामने यदि कोई भी इंसान संकट में पड़े तो उसे रक्षा हनुमान जी जरूर करते हैं इसी कारण बजरंगबली हनुमान जी की ढेर सारे भक्तों हैं ।
हिंदुस्तान में दूसरा और कहीं नहीं मिलेंगे हनुमान जी की ऐसे 11 मुखी रूप वाले मंदिर
यदि आपके पास फुर्सत है तो एक बार बजरंगबली हनुमानजी कि 11 मुखी रूप को एक बार दर्शन जरूर करें ।