पति पत्नी को किस दिशा में सिर रखकर सोना चाहिए जानिए हमारे साथ ।
पति पत्नी को किस दिशा में सिर रखकर सोना चाहिए ?
हेलो मित्रों नमस्कार मैं फिर से एक नया जानकारी लेकर हाजिर हूं आपके सामने । उससे पहले हमारे वेबसाइट में आपको स्वागतम । मित्रों पति पत्नी का रिश्ता एक अनमोल रिश्ता कहा जाता है मरने तक दोनों के जीवन एक साथ रहना पड़ता है इसलिए इसे अनमोल रिश्ता माना जाता है।
तो आइए जानते हैं अपने दंपति जीवन में और खुशहाल जिंदगी पाने के लिए कुछ नियम को मानना बहुत महत्वपूर्ण है । विवाहित जीवन में पति पत्नी को किस दिशा में सोने से लाभदायक होता है इसके विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं ।
मित्रों हाल किसी दंपत्ति के जीवन में थोड़ा बहुत प्रेम के साथ साथ झगड़ा भी चलता है यदि दंपत्ति के भीतर झगड़ा ना हो तो प्रेम भी उतना मौजूद नहीं होता इसलिए कभी-कभी हाल किसी पति पत्नी के झगड़ा होना भी आवश्यक है ।
हमारे जीवन में चलना फिरना कुछ नियम के अनुसार मानना पड़ता है । यदि कोई व्यक्ति ऐसे नियमों को नकार देते हैं तो उनके जीवन में प्रेम नहीं बल्कि पति पत्नी के भीतर हमेशा नफरत ही पैदा होता है । इसलिए धार्मिक शास्त्र के अनुसार जो नियम मनुष्य को करना चाहिए प्रेम बढ़ाने के लिए पति पत्नी के अंदर जरूर करना चाहिए ।
पति पत्नी के प्रेम बढ़ाने के लिए सोने का भी बहुत बड़ा मुख भूमिका निभाना पड़ता है इसलिए पति पत्नी को यह नियम हमेशा याद रखना चाहिए तो मित्रों आइए जानते हैं वह कौन सा दिशा है जो पति-पत्नी सोना चाहिए ।
सर्वप्रथम ध्यान रखें आपके घर की दिशा किधर भी हो मगर जिस बेड पर सोना है दक्षिणा और उत्तर दिशा में होना चाहिए । पति पत्नी के सिर दक्षिण तरफ होना चाहिए और पैर उत्तर दिशा में होनी चाहिए ।
शास्त्र के अनुसार :- पति-पत्नी के दक्षिण तरफ सिर रखकर सोने से बहुत कुछ फायदे होते हैं । पति पत्नी के रिश्ता और मजबूत होता है प्रेम हमेशा बना रहता रहता है और किसी भी प्रकार के दोनों के अंदर संकट होने से वह भी दूर होता है ।
पति पति को उसी बेड में सोना चाहिए जो की लकड़ी का बना बेड हो । ऐसे तो बाजार में मेटल का बेड हमेशा दिखाई दे रहे हैं और बहुत से लोग इसके विषय में जानकारी नहीं है । शास्त्र के अनुसार पति पत्नी को लकड़ी का बेड में सोने से शुभ माना जाता है। मेटल का बेड में सोने से उनके जीवन में हमेशा दुख भरी होती हैं । शास्त्र के अनुसार मेटल के बेड में सोने से पति पत्नी के मन में शांति नहीं होती और पति पत्नी के प्रेम कमजोर होती है । इसलिए मेटल के बेड में पति पत्नी को कभी सोना नहीं चाहिए ।
शास्त्र के अनुसार ऐसे नियमों को ना मानने वाले दंपत्ति के जीवन में रिश्ता कमजोर होती हैं, पति पत्नी के प्रेम में रुकावट होती हैं इसलिए हमेशा ऐसे नियमों का पालन करना चाहिए ।