महादेव कहां पर रहते हैं ? महादेव का दर्शन करना चाहते हैं तो ऐसे सरल उपाय अपनाएं

bholanath biswas
0
महादेव कहां पर रहते हैं जानें  

Mahadev


महादेव कहां पर रहते हैं यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।

भगवान शिव एक ऐसा देवता है कि हार किसी के मन की बात पढ़ लेते हैं आपके मन में कौन सी इच्छा है यह सब महादेव खुद ही पता कर लेते हैं । तो दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है कि महादेव कहां पर रहते हैं तो मैं आपको आज संपूर्ण बताएंगे ।

दोस्तों क्या आप भगवान महादेव को भगवान रूप या ईश्वर के रूप से देखते हैं या फिर काल्पनिक सोचते हैं ? क्या आप भगवान शिव पर विश्वास रखते हैं ? यदि आप भगवान शिव प्रति विश्वास और भक्ति रखते हैं तो शायद ऐसी प्रश्न आप कभी भी नहीं करते ‌। क्योंकि जो भक्त सदेव भगवान शिव के प्रति भक्ति एवं श्रद्धा में लगे रहते हैं उन्हें पता होता है भगवान कहां रहते हैं । वैसे तो इंसान पहले से टेक्नोलॉजी में आगे निकल चुके हैं अभी कुछ इंसान के बुद्धि बहुत तेज हो चुके हैं । बहुत ऐसे लोग हैं जहां उन्हें भगवान है या नहीं इसका भी प्रमाण चाहिए ।  तो दोस्तों अगर आपको भी इसी प्रकार भगवान कहां है करके उनकी प्रमाण चाहिए तो शायद यह तो कोई देखा नहीं सकते हैं । लेकिन अगर आप चाहेंगे तो आप खुद भगवान को दर्शन कर सकते हैं ।

महादेव के दर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मेहनत करना आवश्यकता है । ऐसे ही भगवान के दर्शन सरलता से प्राप्त नहीं होती है । उन्हें दर्शन करने के लिए उनकी जगह जानने के लिए अपने को बड़ी मेहनत करना पड़ता । धर्म ज्ञान प्राप्त करना होगा तपस्या करनी होगी तभी जाकर आप महादेव के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं ।


तो चलिए मित्रों में फिर भी आपको बताएंगे कि दरअसल भगवान शिव कहां रहते हैं


 हिंदू देवताओं में से प्रमुख देवों के देव महादेव हैं। देवों के देव महादेव की कई सारे नाम है भोलेनाथ के नाम से भी पुकारते हैं कहते हैं भगवान भोलेनाथ को पूजा करने से सारे दुख घट जाते हैं ।

वेदों-पुराणो मे तिब्बत को त्रिविष्टप कहा गया

अथार्त वह भूमी जहा से जल प्रलय के बाद जीवन सम्पूर्ण पृथ्वी पर फेला।

 

महाप्रस्थानिक पर्व मे स्पष्ट किया गया है,स्वर्गारोहण हिमालय के उस राज्य को पुकारा जाता है,जहा नंदनकानन नामक देवराज का देश था।हिमालय की गोद मे जहा शिव और अन्य देवता भी रहते थे । 

धर्म ग्रंथ के अनुसार  कहा जाता है पूरे विश्व ब्रह्मांड भगवान शिव का ही हैं क्योंकि पूरे ब्रह्मांड 🕉 के अंदर समा हुआ है पूरे ब्रह्मांड भगवान शिव के अंदर समा हुआ है यानी हम सब उनके संतान हैं और हम सब उन्हीं का अधीन में हैं ।

मित्रों अगर आपके मन में भगवान शिव के प्रति भक्ति और श्रद्धा है तो आप अवश्य दर्शन कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, यदि आप अपने मन में भगवान शिव को बसाते हैं तो एक दिन ना एक दिन आपको दर्शन जरूर मिलेंगे बस भगवान शिव के प्रति भक्ति और श्रद्धा रखिए हर दिन उनका नाम जप कीजिए हमें आशा है आप को दर्शन प्राप्त जरूर होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply