बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का यह है सबसे आसान उपाय बस क्या करना है जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । जो लोग बड़े-बड़े डॉक्टर के पास जाकर भी अपने बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म नहीं कर पाए आज मैं उनके लिए ऐसे रामबाण उपाय लेकर आया हूं जहां आप आसानी से आप खुद से उसे इलाज करके खत्म कर सकते हैं प्रिय मित्रों इसलिए आप हमारे साथ बने रहिए ।
हमारे किसी भी अंग पर कुछ भी होने से उस समस्याओं का सामना करना बहुत ही दिक्कत हो जाता है और तो और जिसके बवासीर हुए हैं उन्हीं को पता है बवासीर होने का कितना दर्द होता है । किसी व्यक्ति को बवासीर होने पर ना तो ठीक से बैठ पाते हैं और ना ही किसी को इस विषय में खुलकर बातें कर सकते हैं । तो मित्रों आप घबराइए मत बवासीर होने से कितना दर्द होता है कितना तकलीफ होती हैं यह हमें भली-भांति ज्ञात है ।
सबसे पहले हमें यह जानना बहुत ही
आवश्यकता है बवासीर होता है क्यों ?
प्रिय मित्रों दरअसल हमारे खान पीन में कुछ गड़बड़ी के कारण होती है , उसके बाद अगर आप किसी एक ही जगह 7 घंटा या 8 घंटा बैठकर काम कर रहे होतो तो इसमें बवासीर होने संभावना ज्यादा है । उसके बाद आपके शरीर में यदि हमेशा ज्यादा गर्मी होती है । तो इन चीजों को आप को ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यकता है ।
अगर आप कहीं 10 घंटा लगातार बैठकर काम कर रहे हैं तो इस परिस्थिति को थोड़ा सा बदलना होगा । हम जानते हैं कि अगर आपको किसी एक जगह पर काम करके रोजगार करना है तो यह आपके लिए मुमकिन नहीं होगी । लेकिन बवासीर से अगर मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपको उसे बदलना ही होगा तभी जाकर बवासीर से मुक्ति पा सकते हैं । जहां आपके बवासीर हुआ है उस जगह में कम से कम हवा का प्रवेश होना बहुत ही आवश्यकता है ।
बवासीर जैसी बीमारी सबसे ज्यादा ट्रक ड्राइवर के अंदर दिखाई देता है । क्योंकि उन लोगों को हमेशा 12 घंटा एक ही जगह पर बैठकर काम करना होता है जिसके कारण उस जगह इतना गर्मी कर देते हैं जहां नरम चमड़ा को और बिगाड़ देता है जिसके कारण बवासीर होने का चांसेस ज्यादा हो जाता है ।
प्रिय मित्रों अगर आप बवासीर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ दिन आपको खान-पान का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है । सबसे पहले तो आपके शरीर को ज्यादा गर्मी नहीं होनी चाहिए । आपको ऐसे भोजन करना है ताकि आपके शरीर गर्मी ना हो । सबसे पहले इस बात को भी ध्यान में रखें सुबह टॉयलेट में मॉल त्याग करते समय मॉल डाइट से ना निकले अगर मॉल त्याग टाइट से हो रहे हैं तो आपके लिए और समस्या हो जाएगा इसलिए आपको वह भोजन करनी है जहां आपके मॉल सरल से बाहर निकल सके ।
अगर आप गद्दी पर बैठ के काम कर रहे हैं तो उस स्थान को बदलना होगा । क्योंकि गद्दी पर बैठ के काम करने से आपके बवासीर और ज्यादा बढ़ जाएगा । गद्दी पर बैठ के काम करने से उस जगह पर और गर्मी पैदा करता है जिसके कारण बवासीर ठीक होने का कोई चांस नहीं रहेगा । इसलिए उस गद्दी स्थान पर आप एक लकड़ी का सामान रख सकते हैं ।लकड़ी के ऊपर बैठने से आपके बवासीर के जगह पर हवा प्रवेश हो सकते हैं । लेकिन गद्दी पर बैठने से कभी हवा प्रवेश नहीं होंगे । जिसके कारण बवासीर ठीक होने में असंभव है इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर आप कार्य करें ।
प्रिय मित्रों जानिए बवासीर के मस्से खत्म करने का उपाय क्या है जो आप खुद ही कर सकते हैं घर में इसका इलाज ।
जो भी हम यहां आपको बताने जा रहे हैं ना तो आपको ज्यादा पैसा खर्च होने वाले हैं और ना ही आप ज्यादा परेशान होने वाले हैं बस जो सामग्री चाहिए उसे जुगाड़ करके आप इलाज करना शुरू कर दीजिए ।
बवासीर के मस्सों को हटाने का सबसे महा उपाय यह है कि आप सहजन के पत्ते का मलहम बना कर लगाने से मस्सों से छुटकारा मिलेगी । नीम का तेल और हल्दी, कड़वी तोरई के रस में मिला कर मस्सों पर लगाये। नियमित रूप से इश रामबाण उपाय को करने पर मलद्वार के मस्से जड़ से खत्म हो जाता । उसके बाद अगर आपके घर में एलोवेरा के पौधे हैं तो बहुत ही अच्छा बात है अग नहीं है तो बाजार से खरीद कर के लाइए और एलोवेरा के जेल निकाल कर फ्रिज में रखे उसके बाद आपके जहां बवासीर के जगह पर धीरे-धीरे मालिश करके एलोवेरा के जेल लगाइए दिन में तीन से चार बार ।
है। प्रिय मित्रों मुझे उम्मीद है कि आप यह काम कर सकते हैं अपने बवासीर के मस्सों को हटाने का काम तो ज्यादा देर ना करके आज से ही शुरु कर दीजिए ।
प्रिय मित्रों अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आया तो कमेंट अवश्य करें और इसी तरह हमारे साथ जुड़े रही है आने वाले समय में आपके लिए और भी अच्छा जानकारी लेकर हाजिर होंगे तब तक के लिए सुरक्षित रहिए स्वस्थ रहिए आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो ।