bhagwat geeta से हमें क्या शिक्षा प्राप्त होती है ? विस्तार से जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्रों सबसे पहले हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है 🙏
दुनिया में बहुत से धार्मिक किताबें हैं जो धर्म के मार्ग पर ले जाने की प्रेरणा देती हैं । परंतु भागवत गीता एक ऐसा किताब है सिर्फ धर्म ही नही बल्कि अपने मन, शरीर, बुद्धि इन सभी को नियंत्रण करने के लिए शिक्षा प्राप्त होती हैं । भागवत गीता में हमें वह शिक्षा मिलती हैं जहां अन्याय के विरुद्ध आप स्वयं लड़ सकते है ।
तो चलिए विस्तार से जानते हैं
भागवत गीता से हमें क्या शिक्षा मिलती हैं ।
1) गुस्से को अपनाने से क्या हो सकता है ? मनुष्य के 'क्रोध से भ्रम पैदा होता है. जिस भ्रम से बुद्धि भ्रष्ट होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क बिल्कुल नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है उसी कारण व्यक्ति का पतन हो जाता है ।
2) देखने का नजरिया कैसी होनी चाहिए ? 'जो ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक समान रूप में देखता है, उसी का नजरिया सही है.
3) मन पर नियंत्रण नहीं होने पर क्या असर होता है ?- 'जो व्यक्ति मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है ।
4) खुद का आकलन कैसी होनी चाहिए ? - 'आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को अलग कर दो. और स्वयं अनुशासित रहो, जागो.
5) खुद का निर्माण कैसे करें ? 'मनुष्य अपने स्वयं विश्वास से निर्मित होता है. जैसा वह यकीन करता है वैसा वो बन जाता है ।
6) हर काम का फल आसर कैसा होता है ? वर्तमान मनुष्य के इस जीवन में ना कुछ खोता है ना ही व्यर्थ होता है ।
7) विश्वास के साथ विचार कैसे करना चाहिए - 'व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि वह विश्वास के साथ अपने इच्छा अनुसार वस्तु पर लगातार चिंतन करे ।
8) तनाव कैसे आते हैं ? 'अप्राकृतिक कर्म से बहुत तनाव पैदा करता है.
9) दूसरे के काम में टांग लड़ाना चाहिए कि नहीं ? 'किसी और का कार्य पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना कार्य करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े ।
10) किस तरह करें काम ? 'जो कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है उसे बुद्धिमान व्यक्ति बला जाता है ।
मित्रों इसमें जितने भी उल्लेख किया गया है यह सभी भगवत गीता में मिलेगी । भगवत गीता पढ़ने के बाद जहां आपके जीवन जीने की सरल हो जाएगें । तो देर ना करके आज से भगवत गीता पढ़ना चालू कर दीजिए जिससे आपके और आपके परिवार के लिए सुखदायक होगी ।