विष्णु भगवान की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए ? जानिए
घर में भगवान की फोटो इस दिशा में भूल से भी न लगाएं आ सकता है बड़ा संकट । जब आप हमारे वेबसाइट में आ ही गए हैं तो आज हम आपको विस्तार से बताएंगे आपके घर में हमेशा खुशियां और शांति बने रहेंगे यदि आप सही ठीक-ठाक दिशा में भगवान की फोटो लगाते हैं तो । नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि जहां संकट हैं, वहां भगवान हैं ।
मित्रों हिंदू शास्त्र के अनुसार घर में कोई भी कार्य करने से पहले उसका नियम जानकारी होना बहुत आवश्यकता है नहीं तो अच्छाई भी बुरे हो सकता है । और हम बुरे तो नहीं चाहते हैं सभी कोई अच्छा ही चाहते हैं । मगर कोई भी कार्य करने से पहले जानकारी हो तो कभी भी बुरे नहीं होगी ।
हिंदू धर्म में भगवान के मूर्ति से लेकर फोटो तक सिर्फ आस्था से जुड़े नहीं बल्कि शुभ और अशुभ भी माना जाता है ।
कोई भी व्यक्ति अपने घर में गलत जगह पर भगवान के फोटो टांग दे तो उनके लिए अशुभ एवं परिवार में संकट भी आने में संभावना होती है । इसलिए घर में वह दिशा में लगाना चाहिए जिससे हर समय भगवान की कृपा परिवार के सभी सदस्य पर बने रहें ।
मित्रों आइए जानते हैं घर में कौन सा दिशा में भगवान की फोटो लगाने से शुभ होता है ।
सबसे पहले अपने घर का दक्षिण तरफ मुंह होना चाहिए उसके बाद उत्तर दिशा के दीवाल पर भगवान के फोटो लगाना चाहिए यानी भगवान की फोटो के मुंह दक्षिण तरफ होना चाहिए ।
शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण तरफ भगवान की फोटो के मुंह होना चाहिए इससे शुभ माना जाता है इसे परिवार के हर सदस्य पर भगवान की कृपा हमेशा बना रहता है ।
घर में कभी भी पूर्व पश्चिम दिशा में भगवानों की फोटो नहीं लगाना चाहिए इससे घर में दरिद्रता आने में संभावना ज्यादा होता हैं ।
घर में भगवान की फोटो लगाने के बाद हर रोज अगरबत्ती दिखाना न भूलें । प्रतिदिन भगवान की फोटो में अगरबत्ती दिखाने से घर में खुशीयाँ हमेशा बना रहता है ।
संकट के समय क्या करना चाहिए?
हम सभी मनुष्य के जीवन में संकट आते रहते हैं । मगर कुछ संकट ऐसे हैं कि लोगों को सबक सिखाता है और सही रास्ते पर जाने की सीख मिलती है । जो लोग जानबूझकर गलत रास्ते में चले जाते हैं उन्हें दंड तो जरूर मिलती है, संकट घेर लेते हैं तब उसे कोई रास्ता दिखाई नहीं देते हैं क्या करें।
दुर्गा माता की Powerful 9 मंत्रों क्या है ?
1. सर्वकल्याणकारी मंत्र सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते॥
इच्छापूर्ति महाशक्तिशाली मंत्र - का प्रयोग कैसे करें
प्रतिदिन सुबह उठकर नीचे बताया गया इस मंत्रों का पूर्व दिशा में मुंह करके बैठ कर 21 बार जप करें