भूत प्रेत से आप परेशान है तो बिल्कुल चिंता मत करिए मित्रों हमारे साथ बने रहिए नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । किसी भी बुरे आत्मा का प्रभाव बहुत ही भयानक होता है । अदृश्य शक्ति से हम मनुष्य को डर पैदा कर सकते हैं मगर नुकसान इतना जल्दी नहीं कर सकते हैं । अगर आपके अंदर हिम्मत है तो आप ऐसे बुरे आत्माओं से लड़ सकते हैं मगर उससे लड़ने के लिए मंत्र पाठ करना होगा ।
भूत, प्रेत, बुरी आत्माएं यह सभी अदृश्य शक्ति उन व्यक्ति पर सवार होते हैं जो व्यक्ति के अंदर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है । इसलिए मित्रों हमेशा अपने नकारात्मक सोच को बदलना चाहिए । तो दोस्तों अपने अंदर नकारात्मक सोच को दूर तभी कर सकते हैं जब भगवान का मंत्र पाठ करेंगे । अगर आप दिन में एक से दो बार ईश्वर के नाम लेंगे तो आपके अंदर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता है । दिन भर में एक बार या दो बार ईश्वर के नाम जप ने से मनुष्य के अंदर सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहता है जिससे बुरे आत्माओं का प्रभाव आप पर नहीं पढ़ सकता है ।
जिनके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव सबसे अधिक है उनके घर में इन भूत, एवं प्रेत आत्माएं उपद्रव मचाते हैं । अगर किसी के घर में भूत, प्रेत की वास हैं तो उस घर हमेशा दरिद्रता में रहेंगे और तो और उस परिवार के अंदर सुख शांति नहीं रहेंगे । जो बुरे आत्माएं होते हैं वह कभी भी इंसान का भला नहीं चाहते हैं हमेशा वह अपने शक्ति का प्रभाव से किसी भी इंसान का सोच को बदल दे सकता है । इसलिए ऐसे भूत, प्रेत, बुरे आत्माओं से बचना चाहिए । कैसे बचेंगे दोस्तों ? अगर किसी को भूत प्रेत अपने वश में कर लिया तो ऐसे भूत प्रेत बुरे आत्माएं से छुटकारा पाने का एक ही उपाय है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ।
महाबली हनुमान महाशक्तिशाली मंत्र इस मंत्र के जरिए आप किसी भी बुरे आत्माओं को भगा सकते हैं । अगर किसी व्यक्ति के शरीर में बुरे आत्माएं प्रवेश कर लिया तो भी उसे अपने भगा सकते हैं ।
भूत प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र
जिस व्यक्ति को बुरे आत्माएं अपने वश में कर लिया उसे किसी एक स्थान पर बिठा कर रखें । उसके बाद अपने हाथ में एक गिलास शुद्ध पानी लीजिए । उसके बाद इस मंत्रों का 108 बार जप करके उस क्लास में तीन बार फूंक मार दीजिए । उसके बाद गिलास का पानी हाथ में लेकर उस पीड़ित व्यक्ति के ऊपर छिड़काव करें और फिर गिलास के पानी पूरी पिला दें ।
मंत्र-
ॐ हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।।
पीड़ित व्यक्ति ग्लास के पानी इतना आसानी से पीने वाला नहीं है इसलिए अपने हाथ में एक डांटा अवश्य रखें । अगर पीड़ित व्यक्ति पानी पीने के लिए मना कर रहे हैं तो उन्हें डराएं ,धमकाएं और उसे पानी पिलाई । अगर पीड़ित व्यक्ति पानी पी लेते हैं तो कुछ देर के अंदर शरीर में सवार बुरे आत्माएं भाग जाएंगे ।
दोस्तों अगर आपके घर में भूत, प्रेत का उपद्रव है तो रोजाना हनुमान चालीसा पाठ अवश्य करें । इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है और भूत, प्रेत, पिचास,डाकिनी, शाकिनी के साया आपके घर में कभी भी नहीं पड़ेंगे ।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि हमारी यह जानकारी आपको पसंद आया होगा और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिए आपका दिन शुभ हो धन्यवाद 🙏 भाग्योदय करने के उपाय