धनवान बनने के गुप्त अद्भुत टोटके चुपचाप कर लीजिए, हमेशा मालामाल रहेंगे

bholanath biswas
0


धनवान बनने के यह है गुप्त रहस्य



 धनवान बनने के गुप्त जानकारी प्राप्त करें हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।

प्रिय मित्रों धन से माता-पिता एवं भगवान को छोड़के आप सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं । धन हमारे लिए मुख्य भूमिका निभाते हैं धन से हम कुछ प्राप्त कर सकते हैं । यदि किसी मित्र के पास धन की कमी है तो उन्हें बहुत कुछ दुख चलना पड़ता है । दुनिया में जितने भी मनुष्य है कम से कम 80%प्रतिशत लोगों के पास धन की कमी है । हमारे पास धन की कमी है इसका बहुत कुछ कारण हो सकता है लेकिन कमी को दूर करने के लिए हमें क्या करना चाहिए यह सोचना चाहिए ।


धनी व्यक्ति बनने के लिए हर कोई चाहते हैं मगर किस्मत सबको साथ नहीं देते । मित्रों धोनी व्यक्ति वही लोग बन सकते हैं जो अपने किस्मत को कभी दोष नहीं देते हैं और किस्मत को खुद बनाने की कोशिश करते हैं  । वर्तमान युग आपको धोनी बनाने के लिए कोई सहायता नहीं करेंगे आपने खुद धनी बनने की प्रयास करना पड़ेगा इसके लिए मेहनत के साथ अपने लगन के साथ कोशिश जारी रखना होगा  । 



बहुत लोग बड़ी तन मन से मेहनत करते हैं लेकिन धनवान व्यक्ति बन नहीं पाते हैं इसका कुछ कारण है जो कारण मैं आपको बताने जा रहे हैं । सबसे पहले तो लोग मेहनत करते हैं पैसा का कदर नहीं करते हैं । मेहनत के पैसा उटपटांग खर्चा करने में लगाते हैं , जो लोग मेहनत के पैसा उटपटांग खर्चा करने में लगाते हैं वह व्यक्ति कभी भी धनी नहीं बन सकते हैं ।

मेहनत के पैसा उसी में सर्वप्रथम खर्चा कीजिए  जिसमें ₹50 अगर आप लगाएंगे तो आने वाले समय में वही ₹50

👉 50,000 करके देंगे लेकिन आपको उस जगह पर पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए जहां अधिकांश लोग जानते नहीं ।


तो चलिए मैं वह गुप्त रहस्य बताएंगे जहां आप धनी व्यक्ति बड़ी आसानी से बन सकते हैं  । 


सबसे पहले आपके मेहनत के पैसा उन गरीबों में दान कीजिए जो लाचार भूख से तड़प रहे हैं ,ठीक से अपने शरीर पर वस्त्र धारण करने के लिए पैसा नहीं है । उनको आप अपने मेहनत के पैसा जितने हो सके उतना उन पर खर्चा करें । उसके बाद घर में बालक सेवा अवश्य दें । बालक सेवा देने से व्यक्ति धनवान बड़ी जल्दी से बनते हैं क्योंकि गरीबों के आशीर्वाद और बच्चों की आशीर्वाद यह तो भगवान की आशीर्वाद माना जाता है । इसलिए कभी भी हो सके इधर-उधर उटपटांग पैसा खर्च ना करके इन सब बातों पर ध्यान देकर अपने धर्म निभाएंगे तो 1 दिन आने वाले समय में आपको धनवान व्यक्ति बनने में कोई नहीं रोक सकता है  ।


आपके गांव के नजदीक भगवान शनि देव की मंदिर है तो वहां चले जाइए और जितने हो सके उस मंदिर में कुछ पैसा दान करें । उसके बाद  सुबह-शाम शनिवार के दिन कौवा के खिलाने के लिए कुछ दाना खरीदे और कौवे को खिलाई । इस प्रकार कम से कम साल भर कर के देखें आने वाले समय में आपको धनवान व्यक्ति बनने में कोई नहीं रोक सकते हैं और यह बात आप खुद समझ जाएंगे  । 

और एक बात आपको गुप्त रहस्य बताने जा रहे हैं और यह गुप्त रहस्य आप किसी को मत बताना अपने मन में रखे और अपने काम पर ध्यान दीजिए  ।

wealth


आपको एक मनीपर्स  रखना होगा  जिसमें आपको एक नया ₹5 का नोट रखना होगा और नोट उसी जगह पर रखिए जहां मनीपर्स ओपेन करते ही ₹5 का नोट दिखाई दे । उसके बाद अगर आपको कहीं भी हनुमान के सिक्के मिल जाए तो तीन मंगलवार को हनुमान मंदिर में ले जाकर हनुमान जी का सिंदूर लगाइए उसके बाद अपने तिजोरी में रख दीजिए  । 

घर में प्रतिदिन धूप अगरबत्ती अवश्य लगाइए उसके बाद तुलसी का पूजा अवश्य करें तुलसी पूजा करने से घर में धन की कमी नहीं होता है । सबसे पहले इस बात को ध्यान में रखें आप अपने घर में हमेशा शांति बनाए रखें माता लक्ष्मी उन्हीं के घर में रहते हैं जिनके घर में शांति होते हैं अगर आपके घर में शांति हैं तो आपके घर में धन की कभी भी कमी नहीं होगी  ।



यदि घर में भिक्षु आए तो उन्हें खाली हाथ कभी भी नहीं लौटना चाहिए जितने हो सके उन्हें दान करें आने वाले समय में आपको धनी व्यक्ति बनाने में बड़ी सहायता होगी । प्रिय मित्रों इस बात को भी हमेशा ध्यान में रखते हुए कार्य करना अपने मन में कभी भी अहंकार नहीं रखना चाहिए यदि अपने मन में अहंकार पाल कर रख ली है तो आने वाले समय में आपके धन धीरे-धीरे लुप्त हो जाएगा ।

धन उसी के पास रुकते हैं जिनके पास दूसरे के लिए दया है, दूसरे की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं और फिर मन पवित्र  हैं । माता लक्ष्मी उन्हें धन की कभी भी कमी होने नहीं देते हैं ।


प्रिय मित्रों यह था आपके लिए गुप्त रहस्य जो आपको सदैव धनवान व्यक्ति बनने के लिए सहायता करेंगे अगर हमारी यह जानकारी आपको पसंद आया तो कमेंट अवश्य करें ।


अमीर बनने के बिजनेस


अमीर बनने का मंत्र


अमीर लोग क्या सोचते हैं


गरीब आदमी अमीर कैसे बने?


अमीर बनने के टोटके


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply