नॉर्मल डिलीवरी का पावरफुल मंत्र, जाप करने से दर्द से मिलेंगे छुटकारा

bholanath biswas
0
Health tips



नॉर्मल डिलीवरी के मंत्र: यदि आप प्रेगनेंसी में हैं कुछ दिन के बाद डिलीवरी होने वाले हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।अधिकांश प्रेगनेंसी महिलाएं डिलीवरी होने से पहले घबरा जाते हैं या डर जाते हैं आज उनके लिए कुछ ऐसी खास बातें बताने जा रहे हैं जहां आप सच में खुश हो जाएंगे । आप एक माता बनने वाले हैं इस धरती पर आप एक संतान को जन्म देने वाले हैं इसलिए खुद को गर्व महसूस करनी चाहिए । अगर आप एक मां होके डरने लगेंगे किसी भी दर्द के लिए तो कैसे होंगे । एक संतान के लिए माता का कितना दर्द होता है यह तो भगवान जानते हैं और एक माता ही जानती हैं । जो खुश किस्मत होते हैं उन्हीं को संतान प्राप्त होती हैं आज आपनी कोख में एक बच्चा पाल रखे हैं इस धरती पर आगमन होने वाले हैं आप अगर उनके लिए थोड़ा सा दर्द महसूस नहीं करेंगे तो फिर संतान के लिए प्रेम कहां रहेंगे । वर्तमान आज के दौर में लगभग सभी प्रेगनेंसी महिला है डॉक्टर के अनुसार ही ट्रीटमेंट कर रहे हैं । लेकिन कुछ खास बात तो यह है डिलीवरी होने तक अगर आप डॉक्टर के अनुसार ही चलेंगे तो फिर सिजेरियन करना 95% बढ़ जाता है। हम प्राचीन काल के बात नहीं कर रहे हैं बस 25 या 30 साल के पहले बात कर रहे हैं उस समय डिलीवरी के लिए ना तो सिजेरियन होता था और ना ही किसी डॉक्टर से सलाह लेकर मेडिसिन खाना पड़ता था । आज के इस दूषित वातावरण के कारण हम सभी सलाह देते हैं कि डॉक्टर के पास जाकर ट्रीटमेंट जरूर करें । लेकिन कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं यदि आप नॉर्मल डिलीवरी होने में रहेंगे तो पर भी डॉक्टर कभी नहीं बोलेंगे कि आप के बच्चे नॉर्मल में होने वाले हैं कुछ ना कुछ उटपटांग मेडिसिन खिलाकर बच्चा को पेट में ही बड़ा कर देते हैं जिससे कभी भी संभव नहीं नॉर्मल डिलीवरी होने की । इसके विषय में आपको जरूर चिंता करनी चाहिए  ।



नॉर्मल डिलीवरी होने के मंत्र : जो महिलाएं भगवान के प्रति अटूट विश्वास रखते हैं उन भक्तों को सदैव भगवान भी कृपा करते हैं । आज उन भक्तों के लिए ऐसे शक्तिशाली मंत्र लेकर आए हैं जहां जाप करते ही आपके जीवन में हमेशा सुख प्राप्त होंगे और तो और होने वाले बच्चों पर भी इसका असर होगा । जो महिलाएं प्रेग्नेंट में है और उन्हें बहुत डर महसूस हो रहे हैं उनके लिए यह मंत्रों बहुत ही फायदे होंगे ,अगर आप प्रेगनेंसी में हैं तो इस मंत्रों का करें जाप ।


यह है भगवान गणेश जी का मंत्र । इस मंत्र का जाप करता ही मिलेंगे आपको अपार शक्ति हो दोस्तों अगर आप भक्ति के साथ शुभ स्नानादि करके भगवान गणेश जी के मूर्ति के सामने 21 बार जाप करते हैं तो आपके जीवन में जो भी डर हैं सब दूर हो जाएंगे भगवान गणेश जी आप पर कृपा करेंगे । मंत्र जाप करने के बाद भगवान श्री गणेश को मोदक या मोतीचूर के लड्डू का भोग अवश्य लगाएं। भगवान गणेश जी आप पर जल्द प्रसन्न हो जाएंगे और आपके डिलीवरी के समय भगवान गणेश जी का कृपा बने रहेंगे । नीचे दिया गया भगवान गणेश जी का मंत्र भक्ति और श्रद्धा के साथ जाप करें । हमें उम्मीद है कि आपका जीवन में सुखमय होंगे और जो भी आपके मन में डर है सब दूर हो जाएंगे आपको अपार शक्ति प्राप्त होंगे  ।


रक्ष रक्ष गणाध्यक्षः रक्ष त्रैलोक्य नायकः।

भक्त नाभयं कर्ता त्राताभव भवार्णवात्।।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply